नई दिल्ली. ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर आपने और हमने बड़े-बड़े एथलीट को मेडल के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा है. क्या कभी सुना है कि मैदान में कोई सात महीने की गर्भवति महिला मैच खेलने उतरी हो. जी हां, इस बार पेरिस ओलंपिक में यह अजब-गजब नजारा देखने को मिला.
सात माह की मिस्त्र की यह गर्भवति महिला तीरनदाजी नाडा हाफ़ेज भी प्रतियोगिता में नजर आई. उन्होंने ना सिर्फ ओलंपिक में हिस्सा लिया बल्कि पहला मैच जीता भी.मिस्र की फ़ेंसर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. 26 वर्षीय ने एथलीट ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अपना पहला मैच जीता, लेकिन फिर अंतिम 16 में बाहर हो गई. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे गर्भ में एक लिटल ओलंपियन पल रहा है.
मेरे बच्चे और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया, भले ही यह शारीरिक व भावनात्मक हों. प्रेग्नेंसी अपने आप में इतनी कठिन यात्रा है. हालांकि जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत मुश्किल था. मैं पोस्ट यह बताने के लिए लिख रही हूं कि राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है.’