ucknow News: छापेमारी में एक टी स्टॉल से चाय की पत्तियों में लोहे का चूरा मिला. इतना ही नहीं एक फास्ट फूड सेंटर पर चटनी में रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं, एक रेडीमेड सॉस भी खराब पाई गई. बाजारों में मिलने वाला दूध तक विशुद्ध पाया गया.
लखनऊ में फूड सेफ़्टी एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर शहर के होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी, टी स्टॉल, जनरल स्टोर आदि पर छापेमारी की. इस छापेमारी मे लोहे का चूरा मिला. इतना ही नहीं एक फास्ट फूड सेंटर पर चटनी में रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं, एक रेडीमेड सॉस भी खराब पाई गई. बाजारों में मिलने.
उदयगंज स्थित एक मिठाई की दुकान का जब निरीक्षण किया गया तो बूंदी के लड्डू में अशुद्ध रंग मिलाए गए थे, ताकि लड्डू को बढ़िया कलर दिया जा सके. इन सभी दुकान का जब निरीक्षण किया गया तो बूंदी के लड्डू में अशुद्ध रंग मिलाए गए थे, ताकि लड्डू को बढ़िया कलर दिया जा सके. इन सभी दुकानदारों को एफएसडीए (Food Safety and Drug Administration) की टीम ने चेतावनी देते हुए जागरूक भी किया. साथ ही अशुद्ध माल को जप्त कर लिया.